स्मृति बैंक मंदसौर मध्यप्रदेश की श्रेष्ठ सहकारी बैंक अवार्ड से सम्मानित
   
स्मृति बैंक मंदसौर मध्यप्रदेश की श्रेष्ठ सहकारी बैंक अवार्ड से सम्मानित

श्री राहुल नाहटा बेस्ट यूथ चेयरमैन अवार्ड से सम्मानित
 
मंदसौर:- स्मृति नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित मंदसौर को अखिल भारतीय स्तर के दो पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. ये पुरस्कार नेशनल को ऑपरेटिव बैंकिंग समिट में नयी दिल्ली में आयोजित एक गरिमामय समारोह में फ्रंटियर को ऑपरेटिव बैंक अवार्ड्स द्वारा वर्ष 2015-16 के लिए प्रदान किये गए. इस समारोह में वर्ष 2015-16 के लिए स्मृति बैंक मंदसौर के श्री राहुल नाहटा को “बेस्ट यूथ चेयरमैन अवार्ड” से सम्मानित किया गया. उक्त जानकारी स्मृति नागरिक सहकारी बैंक, मंदसौर के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र नाहटा ने दी. उन्होंने बताया कि बैंकिंग फ्रंटियर्स प्रति वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर को ऑपरेटिव बैंक्स को विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड प्रदान करती है. वर्ष 2015-16 के लिए भारत वर्ष कि समस्त को- ऑपरेटिव बैंक से 1220 नॉमिनेशन प्राप्त हुवे थे उनमे से 108 को अवार्ड देने हेतु चुना गया. स्मृति बैंक को दो श्रेणियों में अवार्ड प्रदान करने हेतु चुना गया. मध्य प्रदेश से स्मृति बैंक मंदसौर तथा महिला नागरिक सहकारी बैंक ग्वालियर को इस अवार्ड हेतु चुना गया. स्मृति बैंक के लिए यह पुरस्कार एक गौरव की बात है.
 
श्री सुरेन्द्र नाहटा ने बताया कि नयी दिल्ली में 17 से 19 सितम्बर तक आयोजित नेशनल को ऑपरेटिव बैंकिंग समिट में वर्ष 2015-16 के लिए बेस्ट यूथ चेयरमैन अवार्ड श्री राहुल नाहटा तथा बेस्ट केश ऑटोमेशन अवार्ड स्मृति बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जी टी हेमनानी को प्रदान किया गया . उन्होंने बताया कि स्मृति बैंक मंदसौर, बैंकिंग के हर क्षेत्र में चाहे वो डिपाजिट का हो या ऋण/अग्रिम का, लाभ में वृद्धि का हो या शुन्य एन पी ए का, प्रत्येक क्षेत्र में प्रदेश के शहरी को ऑपरेटिव बैंकों में ही नहीं अपितु पुरे देश में अपना प्रमुख स्थान बनाया है. बैंक द्वारा स्थापना के प्रथम वर्ष से ही लाभांश वितरित किया जा रहा है तथा इस वर्ष साधारण सभा में संचालक मंडल द्वारा 17.50% लाभांश अंशधारियों को वितरित किया गया. उन्होंने बताया कि स्मृति बक प्रारंभ से ही पूर्णतः कम्पूटरिकृत है. ग्राहकों को उनकी आवश्यकतानुसार नई नई जमा योजनायें तथा विभिन्न ऋण सुविधाएँ उपलब्ध करवा रही है. बैंक द्वारा नवीनतम तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. वे सभी सुविधाएँ जो अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक एवं प्राइवेट बैंक द्वारा प्रदान कि जाती है जैसे आर टी जी एस/ एन ई ऍफ़ टी, ए टी एम् कम डेबिट कार्ड सुविधा, मशीन द्वारा केश डिपाजिट सुविधा, इन्टरनेट बैंकिंग कि सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान कि जा रही है. श्री नाहटा ने यह भी बताया कि बैंक कि वार्षिक साधारण सभा में संचालक मंडल द्वारा ग्राहकों कि सुविधा हेतु स्मृति बैंक कि वेब साईट, टेब बैंकिंग सुविधा, ए टी एम् कम डेबिट कार्ड एवं लोन हेतु स्मार्ट कार्ड सुविधा का भी विमोचन किया गया.
 
मुख्य कार्यपालन अधिकारी