एन पी सी आई द्वारा दुर्घटना में मृत्यु पर एक लाख रुपये का भुगतान
   
स्मृति नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित
गौशाला मार्केट, मन्दसौर फोन -(07422) 241004,405622
 
स्मृति नागरिक सहकारी बैंक के सेविंग्स बैंक खाता धारक श्री गोविन्द लोहार जिन्हें बैंक के द्वारा ए टी एम् की सुविधा प्रदान की थी उनकी दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से एन पी सी आई द्वारा रुपये एक लाख की राशि का भुगतान उनकी वारिस श्रीमती कुमुद बाई को स्मृति बैंक के माध्यम से किया गया इसमे विशेषता यह रही की श्री गोविन्द लोहार द्वारा न तो बीमा प्रीमियम का भुगतान किया गया ना ही इस हेतु कोई फॉर्म भरा गयाण् परन्तु भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की योजना के अंतर्गत इसप्रकार की राशि के भुगतान के लिए स्मृति बैंक द्वारा लगातार प्रयास किया गया फलस्वरूप श्री लोहार की वारिस श्रीमती कुमुद बाई लोहार को योजना का लाभ प्राप्त है .
 
यह एक उदाहरण मात्र है यदि ग्राहक जागरूक हो तथा दुर्घटना में किसी ग्राहक की मृत्यु हो जाती है एवं यदि उसके द्वारा किसी भी बैंक के ए टी एम् का उपयोग मृत्यु के 90 दिनो के भीतर किया गया हो तो एन पी सी आई ऐसे समस्त ग्राहकों के उत्तराधिकारियों को बैंक के माध्यम से रुपये एक लाख का भुगतान करती हैण् स्मृति बैंक ऐसे समस्त प्रकरणों में ग्राहकों से इस सुविधा का लाभ लेने हेतु निवेदन करती है.
 
स्मृति बैंक द्वारा अपने समस्त बचत खाता धारको का रुपये 50000 का जनता दुर्घटना बीमा मात्र 13 रुपये में किया जाता हैण् दुर्घटना में हुई मृत्यु के कारण इस योजना का लाभ भी श्री गोविन्द लुहार की पत्नी श्रीमती कुमुद बाई को मिलाण् इस योजना के तहत बैंक की दलौदा शाखा के माध्यम से बचत खाता धारक् श्री संतोष शर्मा तथा श्री प्रीतम गाजीए पिपलिया मंडी शाखा के श्री कमलेश शर्मा तथा श्रीमती सुमित्रा जाधव एवं मन्दसौर शाखा की श्रीमति शांतिबाई तथा गोविन्द लुहार प्रत्येक को रुपये 50000 की बीमा राशी का भुगतान उनका दुर्घटना में आकस्मिक निधन होने से उनके उत्तराधिकारी को किया गया.
 
स्मृति बैंक द्वारा जो स्मृति स्माल लोन छोटे छोटे व्यापारियों जिनमे किराना व्यापारीए ठेला चालकए सब्जी विक्रेताए दूध विक्रेताए धोबीए जूते रिपेयरिंगए बैग रिपेयरिंगए हम्माल एवं इसी प्रकार के छोटे छोटे कार्य करने वालों को ऋण प्रदान किये जाते है उनका जीवन बीमा ऋण सुरक्षा योजना के तहत किया जाता है तथा हितग्राही की मृत्यु पूरा ऋण चुकाने के पूर्व हो जाने पर बैंक के ऋण की राशी का भुगतान बीमा कंपनी से प्राप्त किया जाता है जिससे ऋणी के उत्तराधिकारियों पर ऋण का भार नहीं पड़ता है.
 
इसप्रकार के दो प्रकरणों में भी स्मृति बैंक ने अपने छोटे लोन के ग्राहकों के ऋण का बिमा जीवन बिमा ऋण सुरक्षा योजना के अंतर्गत किया थाण् स्वर्गीय श्री गोविन्द लोहार की मृत्यु के पश्चात बिमा कंपनी से बैंक द्वारा क्लेम प्राप्त किया गया तथा ऋणखाते की बकाया राशी रु166000 ऋण खाते में जमा कर बाकि राशी का भुगतान रुपये 34000 का उनकी पत्नी श्रीमती कुमुद बाई को किया गयाण् ऋण बिमा का फायदा यह हुआ की ऋण लेने वाले की मृत्यु के पश्चात उनकी पत्नी को ऋण का भुगतान नहीं करना पड़ाण् चूँकि श्री गोविन्द लोहार के द्वारा 2 लाख का ऋण लिया गया था उनके वारिसों को बिमा की बाकि राशी 34000 का भुगतान भी प्राप्त हुआण् इसीप्रकार एक अन्य ऋणी श्री महेंद्र सिंह को रुपये 1 लाख का ऋण बैंक के द्वारा दिया गया था उसकी पूर्ण बकाया राशी का भुगतान बीमा कम्पनी द्वारा बैंक को किया गया जिससे ऋणी का खाता बंद हो गया तथा ऋणी के वारिस को ऋण की राशी रुपये 1 लाख का भुगतान बैंक को नहीं करना होगा.
इसीप्रकार बैंक के द्वारा प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 50 वर्ष तक की आयु के बचत खाता धारकों का रुपये 2 लाख का जीवन बीमा भी बचत खाता धारकों के अनुरोध पर करवाया गया थाण् बैंक के दो ग्राहकों श्री कमलेश भंडारी एवं श्रीमती गुड्डीबाई का असामयिक निधन होने पर उनके उत्तराधिकारियों को जीवन बीमा निगम द्वारा बैंक के माध्यम से प्रत्येक को रुपये 2 लाख का भुगतान किया गया.
 
इस प्रकार स्मृति बैंक जहाँ एक और छोटे छोटे ऋणों के माध्यम से समाज के निम्न वर्ग को ऋण प्रदान कर उनका जीवन स्तर सुधारने में अपना योगदान दे रहा है वहीँ दूसरी और जमा कर्ताध्ऋणी की असामयिक मृत्युध्दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके उत्तराधिकारियों को भी सहायता करता है एवं अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह कर रहा है.
 
मुख्य कार्यपालन अधिकारी

प्रति,

श्रीमान संपादक महोदय
____________
____________
आपके लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशन हेतु प्रेस नोट भिजवा रहे है कृपया प्रकाशित कर अनुग्रहित करें.

चित्र में श्रीमती कुमुद बाई पत्नी स्वर्गीय श्री गोविन्द लोहार को बीमा राशि का चेक प्रदान करते हुवे श्री सुरेन्द्र नाहटा अध्यक्ष स्मृति बैंकए मन्दसौर

मुख्य कार्यपालन अधिकारी